रांची से शव लेकर बिहार के बेतिया जा रही एक एंबुलेंस की हजारीबाग में खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना एनएच-33 पर भारत माता चौक के पास सोमवार देर रात करीब 12 बजे तब घटी, जब एंबुलेंस ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.
टेकओवर करने के दौरान हुआ हादसा, ट्रक चालक फरार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक एंबुलेंस रांची के इरबा से शाहिद अंसारी (50 वर्ष) के शव को लेकर बिहार के बेतिया जा रही थी. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एनएच-33 पर भारत माता चौक के पास टेकओवर करने के दौरान एंबुलेंस की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई.
इस हादसे में एंबुलेंस में सवार सदरे आलम (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जो मृतक के अटेंडेंट के तौर पर शव के साथ जा रहे थे. वहीं एंबुलेंस चालक समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मो. जमरूद्दीन और गुड्डू शामिल हैं. घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है.
हादसे के बाद ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.