बोकारो: जिला के बेरमो थाना क्षेत्र में ऑटो पलटने से चालक की मौत हो गई | घटना बेरमो थाना क्षेत्र के राम बिलास हाई स्कूल के समीप की है | म़ृतक की पहचान कथारा 4 नंबर निवासी डालो साव (40) के रूप में हुई है | जानकारी के मुताबिक, कथारा से फुसरो जाने के क्रम में रामविलास स्कूल के समीप बोलेरो द्वारा चकमा दिए जाने से ऑटो बीच सड़क पर ही अनियंत्रित होकर पलट गया |
जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | जब्कि एक महिला और एक बच्ची घायल हो गई | जिसे स्थानीय लोगों की मदद से करगली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया | वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट सदर अस्पताल भेज दी है |