गोड्डा पुलिस ने IRCTC में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इन कागजातों से साफ है कि आरोपी लंबे समय से नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने गोड्डा निवासी राकेश रौशन को गिरफ्तार किया है। उसे 6 दिसंबर को रूपियामा गांव में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया
क्या-क्या मिला आरोपी के पास?
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक छोटा की-पैड मोबाइल फोन, IRCTC के नाम से तैयार फर्जी चेकलिस्ट, फर्जी नियुक्ति और प्रशिक्षण से संबंधित एग्रीमेंट और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया।
गोड्डा नगर क्षेत्र में खबर मिली थी कि कुछ लोग IRCTC में नौकरी दिलाने का लालच देकर पैसों की ठगी कर रहे हैं और इसके लिए एक फर्जी प्रशिक्षण केंद्र भी चला रहे हैं। शिकायत मिलते ही नगर थाना में मामला दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाकर जिले में कई जगह लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी दौरान राकेश रौशन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
