
झारखंड हाई कोर्ट में एक्सपायरी पेय पदार्थ की बिक्री : झारखंड हाई कोर्ट के बीच में विक्की लॉ बुक्स एंड थोरेक्स शॉप नंबर 1 झारखंड हाई कोर्ट परिसर रांची से एडवोकेट अनिल गंजू जी के द्वारा छानबीन करने पर यह बात सामने आई की दुकान मालिक के द्वारा एक्सपायरी के पदार्थ जो वेस्टर्न जलजीरानाम का है अपने और अपने साथी एडवोकेट के लिए विक्की लॉ बुक्स और जेरोक्स से मंगवाई और पीने लगे इसी दौरान एडवोकेट साहब का नजर एक्सपायरी समय बीत जाने के बाद का समय डेट पर गया तो वह दुकान पर इसकी छानबीन की और स्टॉक निकलवाया तो पूरा 100 से ज्यादा बोतल एक्सपायरी थी | जब इसके शिकायत दुकान मालिक से की तो दुकान मालिक ने साफ अपनी गलती करने से इनकार कर दिया उसका कहना था जो हमको बचने के लिए दिया गया है उसी को हम भेज रहे हैं चाहे वह सामान एक्सपायरी ही क्यों ना हो यह सुन आसपास के सभी एडवोकेट अचंभित रह गए जो झारखंड हाई कोर्ट में इस तरह का गलत काम हो रहा है जहां सभी कानून के जानकार लोग रहते हैं एडवोकेट साहब ने इस दुकान को बंद करवाने की मांग की है और एक्सपायरी डेट वाले पेयजल पदार्थ को न बेचने की नसीहत देते हुए इस इस एक्सपायरी डेट का जो स्टॉक है उसे तुरंत हटवाने के लिए कहा |
