होली में बस और ट्रेन की सभी सिटे फुल, कैब बुक करने पर देना पड़ रहा 20 गुना अधिक किराया

होली के वजह से ट्रेन छोड़िए बसों में भी सीट फुल हो जाने के चलते अब बुकिंग बंद कर दी गई है। इस कारण कैब वाले मौके का फायदा उठा कर मनचाहा किराया ले रहे है | घर जाने के लिए कैब को 20 गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। बस में स्टूल लगाकर यात्रियों को सफ़र करना पड़ रहा है, सीट नहीं होने के कारण | होली त्योहार को लेकर बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि रांची से जाने वाली सभी ट्रेनों की सीटें 24-25 मार्च के लिए अभी से ही फुल हो चुकी है और वेटिंग लिस्ट 150 पार पहुंच गया है।

बसों में भी चल रही एडवांस बुकिंग

सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ बिहारशरीफ जाने वाली बसों में है। बिहारशरीफ के लिए रांची से एक भी ट्रेन नहीं है जिस कारण इन बसों में अत्यधिक भीड़ हो रही है। बस संचालकों का कहना है कि 23 से पहले बसों में अधिक भीड़ नहीं है, लेकिन अगले दो दिनों तक काफी भीड़ है। बताया जा रहा है की होली के वजह से 200 से 500 अधिक किराया लिया जा रहा है | लोग बस में स्टूल लगाकर भी जाने को तैयार है |

रांची से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाली बसों में भीड़ अधिक है। इनमें पटना, गया, भागलपुर, बिहारशरीफ, औरंगाबाद, शेरघाटी, रानीगंज, डोभी, शेखपुरा, बरबिघा, नवादा जाने वाली बसों में भीड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *