दिल्ली के करोल बाग इलाके में गिरी पुरानी इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव कार्य तेज

नई दिल्ली : दिल्ली के करोल बाग स्थित बापा नगर में एक पुरानी इमारत का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया, जिसके कारण कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है | दिल्ली अग्निशमन विभाग को सुबह 9:11 बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया |

सात लोगों को सुरक्षित निकाला

अभी तक राहत कार्य के दौरान सात लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है | राहत बचाव अभियान जारी है और किसी के मरने की सूचना नहीं है | स्थानीय अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अन्य प्रभावित व्यक्तियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला जा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *