रांची: नीट पेपर लीक मामले में कार्रवाई जारी है | अब इस मामले में हजारीबाग के प्रिंसिपल ए हक, डिप्टी प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन की रिमांड पूरी होने के बाद सीबीआई ने पटना की स्पेशल कोर्ट में पेश किया | कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है | पटना के बेउर जेल में अब उनका ठिकाना होगा. बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कर रही है | वहीं, दोबारा परीक्षा कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर की गयी है | हजारीबाग से गिरफ्तार ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज व जमालुद्दीन और धनबाद से गिरफ्तार अमन सिंह को रिमांड पर लेकर सीबीआइ पूछताछ कर रही है | वहीं सीबीआई की एक टीम झारखंड में अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है !