अब बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान व सलमान खान को जान से मारने की धमकी

मुंबई : एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है |इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी धमकी दी गई है | धमकी भरे कॉल का मामला शुक्रवार शाम को सामने आया, जब जीशान के पब्लिक रिलेशंस ऑफिस को फोन पर धमकी दी गई और पैसे की मांग की गई |

जीशान ने दर्ज कराई एफआईआर

इस घटना के बाद जीशान ने मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके चलते निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है |पुलिस को शक है कि इस धमकी के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग हो सकता है |

नोएडा से एक गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान को नोएडा से गिरफ्तार किया है | वह आरपी दिल्ली का निवासी है और उसे सेक्टर 39 थाना इलाके से पकड़ा गया | मुंबई पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया है, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *