रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी की जाएगी | अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी | पहले चरण में 13 नवंबर को रांची समेत 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा |
नामांकन की प्रक्रिया
प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है | नामांकन केवल छुट्टियों को छोड़कर, प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच भरा जा सकेगा | इस बार नॉमिनेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा उपलब्ध है | प्रत्याशियों 25 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे | वहीं नॉमिनेशन के लिए इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा दी गई है | 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी है | वहीं पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है | बता दें कि झारखंड विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 81 है | जिसपर 2 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की मतदान 13 नवंबर को होगा | वहीं 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी | 23 नवंबर को मतगणना होगी |