गैंगस्टर अमन साहू के रांची और हजारीबाग ठिकानों पर NIA की रेड

रांची : एनआईए ने गैंगस्टर अमन साहू और उसके रिश्तेदारों के पैतृक घर पर छापेमारी की है | बुधवार की सुबह-सुबह एजेंसी ने रांची के बुढ़मू और हजारीबाग के गिद्दी में छापेमारी की है | केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव में उसके घर में दस्तावेजों की तलाशी ली | अमन साहू के घर के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं | बुढ़मू थाने के एएसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ वहां मौजूद हैं, ताकि विधि-व्यवस्था की स्थिति पैदा न हो | एनआईए की टीम घर के अंदर तलाशी ले रही है |

एनआईए की टीम ने बुकरू में अमन के रिश्तेदार के घर पर की छापेमारी

एनआईए की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पैतृक घर के साथ-साथ उसके अन्य रिश्तेदारों के घरों पर भी छापेमारी की है | बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने बुकरू में उसके रिश्तेदार संजय प्रसाद साहू के घर पर भी छापेमारी की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *