गया में पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर पर NIA की छापेमारी, मामला नक्सली गतिविधियों से जुड़ा

गया : बिहार में पांच स्थानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) द्वारा छापेमारी की जा रही है, जिसमें पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी का घर भी शामिल है | गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे एनआईए की टीम ने उनके एपी कॉलोनी स्थित आवास पर दबिश दी | सुरक्षाबलों ने आवास को चारों ओर से घेर लिया, और किसी को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी |

छापेमारी का कारण

इस छापेमारी का संबंध नक्सली गतिविधियों से जुड़े सुराग मिलने की वजह से है | NIA ने गया पुलिस की सहायता से यह अभियान चलाया, जिसके लिए गया के एसएसपी आशीष भारती ने सहयोग प्रदान किया |

जदयू की पूर्व एमएलसी रह चुकी हैं मनोरमा देवी

मनोरमा देवी जदयू के टिकट पर बिहार विधान परिषद की सदस्य रह चुकी हैं | उनके पति, दिवंगत बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव, भी स्थानीय राजनीति में सक्रिय थे और जिला परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं | मनोरमा देवी ने विधानसभा चुनाव में भी भाग लिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था |

इस छापेमारी से स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है, और सभी की नजरें इस मामले पर टिकी हुई हैं | एनआईए की टीम द्वारा जारी कार्रवाई से जुड़े और अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *