गया: बिहार में नक्सलियों से संबंधों के चलते जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर एनआईए ने छापेमारी की | गया और भभुआ में उनके और उनसे जुड़े लोगों के कुल 5 ठिकानों पर यह कारवाई हुई | एनआईए को शक है कि मनोरमा देवी नक्सलियों को हथियार और पैसे मुहैया कराती थीं | छापेमारी में 4 करोड़ से ज्यादा की नकदी, हथियार और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं |
गया और भभुआ में एक साथ छापेमारी
दरअसल, गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के गया और भभुआ में 5 जगहों पर छापेमारी की | यह छापेमारी नक्सली संगठनों से संबंधों के मामले में की गई। जांच एजेंसी को शक है कि जनता दल यूनाइटेड की पूर्व विधायक मनोरमा देवी का नक्सलियों से गठजोड़ है और वह उन्हें हथियार और पैसे मुहैया कराती हैं |