एनएचएम घोटाले मामले ईडी की धनबाद में दबिश, प्रमोद सिंह के घर खंगाल रही कागजात

रांची। कोयला नगरी धनबाद में ईडी की टीम ने दबिश दी है | मंगलवार की सुबह रांची से धनबाद पहुंची टीम ने प्रमोद सिंह के घर पर छापेमारी की कार्रवाई शुरु की | चार इनोवा गाड़ी से पहुंची टीम ने घर में रखे एक-एक कागजात को खंगाल रही है | NHM में हुए 6.97 करोड़ के घोटाले को लेकर की गई है | बता दें कि 2016 में हुए घोटाले में करोड़ों का घपला करने का प्रमोद आरोपी है | प्रमोद पर ईडी कई बार कारवाई कर चुकी है | इससे पहले ईडी ने 4 जुलाई को छापेमारी की थी | ईडी 11 जुलाई को प्रमोद को पूछताछ के लिए रांची बुलाया था, लेकिन प्रमोद अस्वस्थ होने का आवेदन देकर कार्यालय नहीं गए थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *