नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर 10 जुलाई को बुलाया कोल्हान बंद, दहशत

पश्चिम सिहभूम: जिले के चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग के रंगामाटी क्षेत्र में नक्सलियों ने माओवादी पोस्टर और बैनर लगाया है | जिसके बाद से आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है | पोस्टर में लिखा है कि नक्सलियों ने कोल्हान सारंडा लिपुंगा के शहीद वीरांगनाओं को सत सत लाल सलाम | और मार का बदला मारा है, खून का बदला खून लिखा हुआ है | निवेदक में दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादी लिखी हैं | इसी तरह पोस्टर में नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया है |

यह पोस्ट का बैनर नक्सलियों ने चक्रधरपुर – सोनुआ मुख्य मार्ग के रंगामाटी हाट बाजार और प्राथमिक विद्यालय जेनाबेड़ा के पास किया गया है | बता दें कि सुरक्षाबलों के द्वारा कोल्हान और सारंडा जंगल में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है | जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता भी मिल रही है | इसी दौरान कुछ दिनों पहले पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली को मारे गये थे | इसी को लेकर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने 10 जुलाई को कोल्हान प्रमंडल को बंद बुलाया है | बंद को सफल बनाने के लिए नक्सली अब पोस्टर बाजी कर रहे हैं | सुरक्षाबलों की लगातार बढ़ती दबिश के बाद नक्सलियों का पोस्टर वार तेज होता जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *