नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है | शुक्रवार को पुराने संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा | इस दौरान यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया | प्रस्ताव के दौरान मंच पर टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे | इस दौरान बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं | आज हम यहां एनडीए का नेता चुनने आए हैं | मेरा मानना है कि इन सभी पदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है |’
इस बीच, एनडीए संसदीय दल की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे | मोदी को अपना नेता चुनने के लिए यहां पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एकत्र हुए एनडीए नेताओं को जोशी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम छह बजे होगा | बैठक में एनडीए सांसदों के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और गठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद थे |
आज नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे | गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं | हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा | विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है !