रांची : झारखंड प्रदेश समाजवादी पार्टी के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव और प्रमुख महासचिव मुस्तफा अंसारी के समक्ष कई राजद और समाजसेवी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बोकारो राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इकराम के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की मौके पर बोलते हुए मोहम्मद इकराम ने कहा कि राजद के ढुल मूल नीति के कारण हम लोग समाजवादी विचारधारा से प्रभावित होकर रंजन यादव और प्रमुख महासचिव मुस्तफा अंसारी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को झारखंड में आने वाले दिनों में उच्च स्तर पर ले जाना हमारा लक्ष्य है. इस मौके पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी देश की तीसरी नंबर की पार्टी है.
पार्टी की नीति को देखते हुए कई पार्टियों के नेता समाजवादी पार्टी की तरफ आ रहे हैं. लोगों का विश्वास समाजवादी पार्टी के प्रति बढ़ रहा है इस मौके पर बोलते हुए पार्टी प्रमुख महासचिव मुस्तफा अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो जोड़ने का काम करती है। देश में गांधी की बजाय गोडसे की विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है। अगर गोडसे की विचारधारा को रोका नहीं गया तो आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेंगी। पार्टी जनता की समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है. इस मौके पर पार्टी के संस्था ग्रहण करने वाले मोहम्मद इकराम को पार्टी ने झारखंड का प्रदेश उपाध्यक्ष,त्रिवेणी लाल को बोकारो बोकारो जिला प्रमुख महासचिव और कलीम अंसारी को झारखंड प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी बनाया गया.