झारेरा के आदेश पर नगर निगम ने सील किया 4 अपार्टमेंट

बोकारो : बोकारो के चीरा चास में नियम कानून को ताक पर रखकर बनाये जा रहे 4 अपार्टमेंट को नगर निगम ने सील कर दिया है | झारखंड रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (झारेरा) कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है | यह सभी अपार्टमेंट राज बिल्डकॉम ने बनाये थे | बिल्डर ने इन्वेस्टर्स से तय मानकों के मुताबिक मजबूत और टिकाउ फ्लैट बनाकर देने का वादा किया था, लेकिन उसने सभी तय मानकों के विरुद्ध निर्माण कार्य कर जैसे-तैसे अपार्टमेंट खड़ा कर दिया | निवेशकों ने इसपर आपत्ति भी जताई, लेकिन बिल्डर अपनी मनमानी करता रहा, जिसके बाद फ्लैट बुक कराने वाले लोगों ने झारेरा का दरवाजा खटखटाया |

सोमवार को भी दो अपार्टमेंट सील किये गये थे

निवेशकों ने झारेरा को बिल्डर की करतूत से अवगत कराया | फिर मामले की जांच की गई. जांच में सारे आरोप सही पाये गये और झारेरा कोर्ट के आदेश पर नगर निमग ने छह अपार्टमेंट सील कर दिए | अपार्टमेंट में किये जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया गया है | नोटिस चिपका कर आम लोगों को बता दिया गया की अपार्टमेंट सील किया गया है | जिन अपार्टमेंट को सील किया गया उसमें  महालक्ष्मी अपार्टमेंट, मां तारा अपार्टमेंट, मधु अपार्टमेंट और एक अन्य अपार्टमेंट शामिल है | चास नगर निगम की टीम ने सोमवार को भी दो अपार्टमेंट को सील किया था | इसके कार्रवाई के बाद अन्य बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *