रांची : 12 अप्रैल को नहाय खाय के साथ चैती छठ की शुरुआत हो जाएगी | इसे लेकर रांची नगर निगम ने कमर कस ली है | पहले से ही सभी छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है | साफ-सफाई से लेकर तालाब में ब्लीचिंग का छिड़काव और पहुंच पथों को दुरुस्त कराया जा रहा है | जिससे कि छठ घाट पर आने वाले व्रतियों और उनके परिजनों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत शुक्रवार को होगी | शनिवार को खरना और फिर रविवार को भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा |
त्योहारों को लेकर स्पेशल ड्राइव
11 को सरहुल और ईद मनाया जाना है | इसे लेकर स्पेशल ड्राइव नगर निगम चला रहा है | टीम को सफाई से लेकर ब्लीचिंग छिड़काव के इंतजाम करने को कहा गया है | लाइटिंग, पीने का पानी और मोबाइल टॉयलेट के भी इंतजाम किए जा रहे है | ईदगाह से लेकर सरना स्थलों के पास विशेष सफाई कराई गई है | जिससे कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो | ये ड्राइव आने वाले रामनवमी तक चलेगा | इसके लिए सभी सुपरवाइजरों और मल्टी परपज सुपरवाइजरों को विशेष निर्देश दिए गए है | काम में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी |