नगर निगम ने तैयार किया प्लान, बरसात से पहले नालों की युद्धस्तर पर कराएगा सफाई

रांची : मानसून के आने में अब कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में रांची नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है | वहीं नालियों की सफाई के लिए प्लान तैयार किया है | जिसके तहत नालियों की युद्धस्तर पर सफाई कराई जाएगी | इतना ही नहीं बड़े नालों की सफाई सुपर सकर मशीन से कराने का निर्देश दिया गया है | जिससे कि बारिश के दौरान जल जमाव की समस्या न हो | वहीं टीम को किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा गया है | बता दें कि पिछले कुछ सालों में नालों की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है | इसके बाद नगर निगम पहले से अलर्ट है |

खुले नालों को ढंकने का आदेश

नगर निगम ने पूरे शहर की नालियों का सर्वे कराया था | इसके बाद खुले और खतरनाक नालों को कवर कराने का आदेश दिया गया था | वहीं कुछ इलाकों में डेंजर जोन घोषित करते हुए वहां पर सूचना पट्ट व बैरीकेडिंग करने को भी कहा गया है | जिससे कि लोगों को पत चल जाए कि वहां पर खतरा है |

2019 में बह गई थी बच्ची

नगर निगम क्षेत्र के नाले में 5 साल पहले एक बच्ची खुले नाले में बह गई थी | तीन किलोमीटर दूर उसका शव बरामद किया गया था | वहीं एक बुजुर्ग नाले में समा गए थे. उनकी भी लाश मिली थी | अकटूबर 2023 की बात करे तो एक युवक नाले में बह गया था | उसकी भी लाश बाद में मिली थी | अब देखना होगा कि नगर निगम ने इस बार इन समस्याओं से निपटने की कितनी तैयारी की है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *