Modi 3.0 : तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : भारत में एक बार फिर से मोदी सरकार सत्ता में आ गई है | नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने एक बार फिर राष्ट्रपति भवन में भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली | यह लगातार तीसरा मौका है जब नरेंद्र मोदी देश की बागडोर संभाल रहे हैं | पीएम मोदी के साथ मंत्रिपरिषद में शामिल मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली | सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई | इसके बाद अमित अनिल चंद्र शाह, नितिन जयराम गडकरी, जयप्रकाश नड्डा भी पद और गोपनीयता की शपथ ली |

दूसरी बार 30 मई 2019 को ली थी शपथ

नरेंद्र मोदी ने पहली बार 26 मई 2014 को और दूसरी बार 30 मई 2019 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी थी | दिलचस्प तथ्य यह है कि 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार सत्ता में आई है | इसके साथ ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं | पीएम मोदी से पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लगातार तीन बार 1952, 1957 और 1962 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी |

कुछ ऐसा रहा अबतक का सफर

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था | चाय की दुकान से शुरू हुआ उनका सफर देश के 14वें प्रधानमंत्री तक पहुंचा | दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन मोदी के घर जन्मे नरेंद्र मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा वडनगर में प्राप्त की | उनके पिता वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान चलाते थे | जहां मोदी अक्सर अपने पिता की मदद करते थे | मोदी ने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से राजनीति विज्ञान में स्नातक (बीए) की डिग्री और 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए की डिग्री प्राप्त की !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *