नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं | शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को लेकर नया अपडेट आया है | सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह अब 8 जून की जगह 9 जून को हो सकता है | यानी 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले सकते हैं | कैबिनेट को लेकर बैठकों का दौर जारी है | शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं | इसमें विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है |
राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा
मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया | राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने का अनुरोध भी किया |
21 नेताओं ने पत्र पर हस्ताक्षर कर मोदी को गठबंधन का नेता स्वीकार किया
एक दिन पहले ही एनडीए ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता स्वीकार किया है | बुधवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में एनडीए के 21 नेताओं ने पत्र पर हस्ताक्षर कर मोदी को अपना नेता स्वीकार किया | इससे नरेंद्र मोदी के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है | बैठक में सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को पिछले 10 सालों के कार्यकाल और देश में किए गए विकास कार्यों के लिए बधाई भी दी है !