Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो चुके हैं | हिंसा और आगजनी के बीच अब उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर | भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बना रही है | घरों में आग लगाई जा रही है | दुकानों को लूटा जा रहा है | इस बीच बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर की तस्वीरें सामने आई हैं | दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद इस मंदिर को आग के हवाले कर दिया |
बांग्लादेशी मीडिया डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है | कीमती सामान को लूटा गया है। मंदिरों पर भी हमले किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, लालमोनिरहाट सदर उपजिले में धार्मिक हिंदू कार्यों से जुड़े पूजा समिति के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है |