मिहिजाम में दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जुटी जांच में

जामताड़ा : मिहिजाम थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में बीते देर रात अपराधियों ने दूध कारोबारी नंदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी | हत्या की खबर परिजनों को सुबह भनक लगी है | अपराधी ने नंदा यादव को दो गोली मारा है | हालांकि, रात के समय किसी भी व्यक्ति को गोली की आवाज़ सुनाई नहीं दी थी | सूचना मिलने के बाद मिहिजाम थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की | शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है |

खून से लतपथ देखा तो भनक लगी परिजनों को

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नंदा यादव (35) है | मिहिजाम के शास्त्रीनगर में युवक को उस वक्त गोली मार दी गई, जब वह सो रहा था | अपराधियों ने एक गोली युवक के सीने में और दूसरी गोली उसकी कनपट्टी में मारी है | सोमवार सुबह जब उसके परिजन उसे उठाने के लिए गए, तो उसे खून से लथपथ पाया |

मवेशियों की रखवाली के लिए खुली जगह पर सोया था नंदा यादव

नंदा यादव के परिजनों ने बताया कि वह एक खुले स्थान पर सो रहा था | अपने मवेशियों की रखवाली करने के लिए वह बाहर में खुली जगह पर ही सोता था | वे लोग सोमवार को सुबह जब उसे उठाने गए, तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा हुआ है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *