पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरूवार को निधन हो गया | 80 साल की उम्र में उन्होंने कोलकाता स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली | वे बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे | बुद्धदेव भट्टाचार्य वर्ष 2000 से 2011 तक लगातार 11 साल के पद पर थे.बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन से दुखी हूं |” ममता बनर्जी ने कहा, “मैं उन्हें कई दशकों से जानती हूं और पिछले कुछ वर्षों के दौरान जब वह बीमार थे तो मैं कई बार उनसे मिलने उनके घर गई थी |” ममता बनर्जी ने बुद्धदेव भट्टाचार्य के परिवार, उनकी पार्टी और उनके समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है |