पटना : पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान सोमवार रात को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई | जबकि छह अन्य मजदूर घायल हुए हैं. मजदूरों का दावा है कि हादसे में एक लोको पायलट समेत तीन लोगों की जान गई है |घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने रेस्क्यू में देरी को लेकर हंगामा कर दिया |
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, यह हादसा पटना यूनिवर्सिटी और एनआईटी के बीच टनल बनाने के दौरान हुआ | जैसे ही मिट्टी गिली हुई, एक बड़ा धसाव हुआ, जिससे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए | पटना मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल एक मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो घायल हुए हैं, जिन्हें फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है | पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल दो लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की जानकारी है |
मजदूरों ने लगाए ये आरोप
मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि टनल के अंदर काम के दौरान कोई अधिकारी मौजूद नहीं था | उन्होंने यह भी कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी से स्थिति और गंभीर हो गई | हादसे की जानकारी के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है | अधिकारी अब रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि और कितने लोग फंसे हो सकते हैं |