देवघर में लगी भक्तों की लंबी लाइन, 3 बजे से ही शुरू हो गया भोलेनाथ का जलाभिषेक

रांची: सावन के पहले ही दिन देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है | सुबह तीन बजे मंदिर के पट खुल गए | कांचा जल स्नान और पारंपरिक सरदारी पूजा के बाद अरघा से जलार्पण शुरू किया गया | जलाभिषेक के लिए चार किलोमीटर तक शिवभक्तों की लाइन लगी है | जहां बाबा नगरी हर-हर महादेव से गूंज रही है | जलाभिषेक के लिए कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला रविवार शाम से ही शुरू हो गया था | यह देखते हुए मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन को उम्मीद है कि आज पहले दिन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु जलार्पण करेंगे | डीसी ने खुद निगरानी की और हर चीज की जानकारी ली |

बाहर लगाए गए तीन अरघा

सामान्य कतार में नहीं जाने वाले लोगों और बुजुर्ग, असहाय के साथ छोटे बच्चों के लिए जलार्पण के लिए बाह्य अरघा लगाया गया है | यह अरघा बाबा मंदिर के निकास द्वार के ठीक बगल में नीर कुंड के पास लगाया गया है | यहां आने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधा देने के लिए तीन बाह्य अरघा लगाए गए हैं, जो पाइप लाइन के जरिए सीधे बाबा मंदिर के गर्भगृह में बाबा को चढ़ाए जाएंगे | इसे बाहर लगे एलईडी स्क्रीन पर देखा जा सकता है |

श्रीदर्शन की व्यवस्था सोमवार को बंद

देवघर में बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम सागरी बराल की माने तो सावन के प्रत्येक सोमवार को श्रीदर्शन की व्यवस्था नहीं होगी | वहीं सोमवार से कूपन की दर 500 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी गई है | हालांकि इससे दर्शन करने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *