Loksabha Election Phase 5 : झारखंड में 11 बजे तक 26.18 % वोटिंग

रांची : पांचवें चरण के तहत झारखंड की तीन सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे तक 26.18 % वोटिंग हुई | गौरतलब है कि तीन लोकसभा सीटों पर 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि गांडेय उपचुनाव में 11 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है |

चतरा में  11 बजे तक 26.01 प्रतिशत वोटिंग

हजारीबाग में 11 बजे तक25.45 में प्रतिशत वोटिंग

कोडरमा में 11 बजे तक26.95 प्रतिशत वोटिंग

सुबह 09 से 11 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैं

19 कोडरमा 29.17%

20 बरकथा 25.56%

28 धनवार 26.49%

29 बगोदर 28.59%

30 जमुआ 27.26%

31 गांडेय 24.02%

05 कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र मतदान प्रतिशत:- 26.95%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *