नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के मतदान जारी है है. फिलहाल दिन के 3 बजे तक हुए मतदान के आंकड़े सामने आ गए हैं. अब तक की वोटिंग में त्रिपुरा सबसे आगे है. दूसरे नंबर पर मणिपुर है. वहीं, सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है. आइए आपको बताते हैं कि किस राज्य में अब तक कितने प्रतिशत मतदान हुआ है.
दूसरे चरण के लिए दोपहर 3 बजे तक मतदान
- असम 60.32%
- बिहार 44.24%
- छत्तीसगढ़ 63.32%
- जम्मू और कश्मीर 57.76%
- कर्नाटक 50.93%
- केरल 51.64%
- मध्य प्रदेश 46.50%
- महाराष्ट्र 43.01%
- मणिपुर 68.48%
- राजस्थान 50.27%
- त्रिपुरा 68.92%
- उत्तर प्रदेश 44.13%
- पश्चिम बंगाल 60.60%
ये भी पढ़ें:रिम्स क्रिटिकल केयर में एडमिट मरीज को डॉक्टर ने लिखी महंगी ब्रांडेड दवा, डायरेक्टर ने किया शोकॉज