आज बीजेपी की सदस्यता लेंगे लोबिन हेंब्रम, भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगा मिलन समारोह

रांची: बोरियो के पूर्व झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे | बीजेपी प्रदेश कार्यालय में इसके लिए मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया है | जहां लोबिन हेंब्रम भाजपा का दामने थामेंगे | इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे | बता दें कि लोबिन हेम्ब्रम की गिनती राज्य के सशक्त आदिवासी नेता के रूप में होती है. एक माह पहले ही स्पीकर न्यायाधिकरण ने दल-बदल मामले में सुनवाई के बाद उनकी सदस्यता खत्म कर दी थी | इससे पहले झामुमो ने पार्टी लाइन से हटकर राजमहल सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था | अब एक बड़ा फैसला लेते हुए लोबिन भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं | बता दें कि कल ही झामुमो के दिग्गज नेता चंपाई सोरेन ने भी भाजपा की सदस्यता ली है | उनके साथ सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा का दामन थामा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *