कोडरमा जिले के लरियाडीह गांव में संचालित एक प्राइवेट स्कूल में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 6 बच्चों सहित निर्माण कार्य में जुटा एक मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. विद्यालय में यह घटना तब घटी जब वहां के एक कमरे में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे,उसी कमरे के छत का निर्माण कराया जा रहा था.मजदूर ने बताया कि एस्बेस्टस उनके हाथ से छूट गया और वह नीचे कक्षा में बैठे बच्चों पर गिर गया. साथ ही दीवार पर लगी ईंटें भी बच्चों के सिर पर जा गिरीं, जिससे बच्चे घायल हो गए. वहीं मजदूर भी नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण नीचे गिर पड़ा और वह भी घायल हो गया.घटना के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.स्कूल संचालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है.विद्यायल के कमरे की छत का निर्माण कराया जा रहा था और बच्चों को उसी कमरे में पढ़ाया भी जा रहा था.https://youtu.be/Z4KXK2-eEE4