नई दिल्ली : मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे बहुत सारे पुरस्कार मिले हैं, चाहे वह राष्ट्रीय पुरस्कार हो या पद्मश्री, अगर भविष्य में मुझे ‘एमपी ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिलता है | अगर मुझे ये पुरस्कार मिलेगा तो मुझे बहुत खुशी होगी | उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में, हमारे वादों, मोदी की गारंटी को बहुत गंभीरता से लिया जाता है | मुझे नहीं लगता कि अन्य पार्टियों में इतने सख्त प्रोटोकॉल हैं | आपको बता दें कि चुनाव से पहले कंगना बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी पर काम कर रही थीं, लेकिन देशभर में हो रही वोटिंग के बीच अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है | ताजा जानकारी के मुताबिक निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है | ऐसा चुनाव के कारण किया गया है | यह जानकारी कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म ने दी है |
फिल्म रिलीज की डेट बढ़ी
चार दिन पहले 15 मई को एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, “हमारी रानी कंगना रनौत को जो प्यार मिल रहा है, उससे हमारा दिल भर गया है | कंगना फिलहाल देश की सेवा में लगी हुई हैं और इसी को प्राथमिकता दे रही हैं | हम जल्द ही नई रिलीज डेट की घोषणा करने का वादा करते है | आपके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद |