पटना: जिला प्रशासन की जांच के बाद लंबे समय से चल रहे खान जीएस कोचिंग को बंद कर दिया गया है | प्रशासन ने कोचिंग के बाहर नोटिस चिपकाते हुए एक दिन के लिए बंद रखने को कहा है | इसका खुलासा तब हुआ जब छात्र कोचिंग पहुंचे | वहीं जानकारी मिल रही है कि खान सर को भी इस मामले में नोटिस भेजा जाएगा | बता दें कि कोचिंग संस्थान में बड़े पैमाने पर कमियां पाई गई हैं | कोचिंग में वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था नहीं होने, रास्ता ठीक बाहर निकलने और अंदर जाने के भी बेहतर इंतजाम नहीं हैं | कोचिंग में प्रापर बैठने की भी व्यवस्था प्रशासन को नहीं मिली | साथ ही कहा गया कि बिहार कोचिंग रेगुलेशन एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा है |
खान सर ने कमियां दूर करने का दिया आश्वासन
मिली जानकारी के अनुसार खान सर ने जांच टीम को जल्द ही कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया है | बता दें कि दिल्ली में कोचिंग सेंटर हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद से पटना जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में है | एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर टीम के साथ कई कोचिंग संस्थानों में छापेमारी कर रहे है | इसी क्रम में खान जीएस सेंटर में अनियमितताएं पाई गईं | पटना में कोचिंग जांच के बाद डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कोचिंग संचालकों के साथ बड़ी बैठक की है | बैठक में एसएसपी, नगर आयुक्त, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे |