कल दिनांक 4 अगस्त दिन रविवार को पवित्र मास श्रावण में गंगा यात्री पीयूष पाठक के नेतृत्व में जोहर स्वर्ण रेखा नमामि स्वर्णरेखा के तहत कावड़ यात्रा निकाली गई ।कावड़ यात्रा का मुख्य उद्देश्य -स्वर्ण रेखा नदी के स्वच्छता व निर्मलता एवं इसके उद्गम स्थान के गौरवपूर्ण इतिहास को जन-जन के प्रति जागृति करना ।
कावड़ यात्री पीयूष पाठक के नेतृत्व में स्वर्ण रेखा नदी के उद्गम स्थल नगरी के रानी चुऑ से 21 किलोमीटर की दूरी तय करते नाचते ,गाते , झुमते एवं जल स्रोतो को बचाने का नारा लगाते हुए पहाड़ी मंदिर में भोले बाबा अभिषेक किये ।
यात्रा में साहु नरसरी के सुरेश साहु एवं कटहल मोड़ में प्रमोद शाहदेव पुरी टीम के साथ कांवड़ियों का स्वागत किये एवं जल और फल ग्रहण करवाये ।
एवं यात्रियों के स्वास्थ्य रक्षा हेतु हार्ट केयर सेंटर ने एंबुलेंस उपलब्ध करवाये |
ढ़ाई सौ काबडीयो के साथ
इस यात्रा में मुख्य रूप से जोहार पार्टी के विजय कुशवाहा , मानवाधिकार के अध्यक्ष सिद्धार्थ , रांची सिटीजन फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला, आयुष पाठक , हर्ष तिर्की , कमल मिश्र , कैलाश केशरी ,रोटी बैक के विजय पाठक , सुनीता देवी एवं अन्य कई गण्यमान्य की उपस्थिति रही |
कार्यक्रम सफल बनाने में मुख्य संरक्षक श्री तपेश्वर केशरी जी का मार्ग दर्शन मिला ।