कंगना रनौत की सियासी पारी का आगाज, मंडी से लड़ेंगी चुनाव, बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में कई बड़े नाम

नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.  इस लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी से पार्टी ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद नवीन जिंदल को बीजेपी ने कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. मेरठ से अरुण गोविल से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है. हालांकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

वहीं नित्यानंद राय उजियारपुर से चुनाव लड़ेंगे. गिरिराज सिंह बेगुसराय से, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद चुनावी मैदान में उतरेंगे. झारखंड की बात करें तो दुमका से सोरेन परिवार की बड़ी बहू और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को टिकट दिया गया है. वहीं बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद से प्रत्याशी बनाया गया है. कर्नाटक के बेलगाम से जगदीश शेट्टार चुनाव लडेंगे. चिक्काबल्लापुर से के सुधाकरन, संबलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बालासोर से प्रताप सारंगी, पुरी से संबित पात्रा और भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी उम्मीदवार होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *