
कोलकाता : कंचनजंगा ट्रेन हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत की खबर है. वहीं 25 लोग घायल बताए जा रहे है. प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में जुटा है.
यह टक्कर सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुई जब 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी. इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हर तरफ चीख-पुकार मच गई.दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं. स्थिति काफी गंभीर है. यह हादसा उस समय हुआ जब एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी.
दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं. स्थिति काफी गंभीर है. यह हादसा उस समय हुआ जब एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी.
