साहिबगंज : झामुमो नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गलवार को राजमहल लोकसभा क्षेत्र के इंडी गठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में दो जनसभा को संबोधित किया. साहेबगंज के उधवा इंगलिश मैदान और पतना में चुनावी सभा करते हुए कल्पना खूब गरजीं | तीर-धनुष, दिशोम गुरु और हेमंत सोरेन के प्रति पूरे संथाल परगना में अटूट प्रेम, विश्वास और अपनत्व है | वीर क्रांतिकारियों के खून-पसीने से सिंचित इस धरती ने हमेशा शोषण और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायी है | आज फिर हूल-उलगुलान के आह्वान के साथ केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम झारखंड की जनता कर रही है | साजिश कर हेमंत सोरेन को जेल में डालने वाली भाजपा के खिलाफ लोगों में भयंकर गुस्सा है |
हेमंत सोरेन को झूठे केस में जेल भेजा
कल्पना सोरेन ने कहा जिस जमीन के साथ हेमंत सोरेन का नाम जोड़ा गया, उससे उनका कोई लेना देना ही नहीं था | उनका कसूर यह था कि वह केंद्र से राज्य का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया मांग रहे थे. 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना आदिवासी धर्म कोड की मांग कर रहे थे, लाखों लोगों को आवास, पेंशन, राशन दे रहे थे | भाजपा को यह अच्छा नहीं लगा और हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया |
वोट से हेमंत की रिहाई का रास्ता खोलें
उन्होंने कहा भाजपा के इशारे पर चुनाव से ठीक पहले हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया है | हमें इस तानाशाही सरकार को मिलकर सबक सिखाना है | हेमंत सोरेन की जेल की चाबी आप सभी के पास है | आपसे आग्रह है एक जून इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देकर अपने चहेते बेटे और भाई हेमंत को जेल से मुक्त करायें !