झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री, जस्टिस और अन्य शीर्ष अधिकारियों के नाम पर ठगी करने वाले कुख्यात अपराधी रंजन कुमार मिश्रा के खिलाफ रांची पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. रंजन कुमार मिश्रा जमशेदपुर जिले के परसुडीह का रहने वाला है.
रंजन मिश्रा के बारे में पता चले तो तुरंत दें रांची पुलिस को सूचना
रांची पुलिस ने जनता से अपील की है कि रंजन कुमार मिश्रा के रहने या छिपे होने के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल रांची एसएसपी के मोबाइल नंबर 9431706136 पर या एटीएस एसपी के फोन नंबर 9771438670 पर सूचित करें. सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
झारखंड का पूर्व सीएम बनकर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा से ही कर ली ठगी
रंजन मिश्रा बेहद शातिर अपराधी है. 2018 में उसने खुद को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा बताकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से 40 लाख रुपये की ठगी की थी. इसके अलावा, 2020 में उसने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के नाम पर राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर राजमणि को ठगने का प्रयास किया था. इस मामले की जांच के दौरान एसटीएफ ने उसे 30 जुलाई 2020 को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था. लंबी अवधि तक जेल में रहने के बाद, रंजन मिश्रा 2023 में रिहा हुआ. इसके बाद उसने रांची में जस्टिस के नाम पर ठगी करने की कोशिश की, जिसके संबंध में गोंदा थाना में मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारियों और कोर्ट के जस्टिस के नाम पर करता है ठगी
अपराधी रंजन मिश्रा राज्य सरकार के शीर्ष पदों पर कार्यरत अधिकारियों और कोर्ट के जस्टिस के नाम का दुरुपयोग कर अपने अधीनस्थ लोगों से ठगी करने में संलिप्त पाया गया है. पुलिस के कई प्रयासों के बावजूद उसके ठिकाने का पता नहीं चल पाया है, जिसके बाद यह इनाम घोषित किया गया है. रंजन मिश्रा के खिलाफ झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में कुल 19 मामले दर्ज हैं.