मुंबई : सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक सारा अली खान की ऑफ-स्क्रीन छवि एक मजाकिया और शांत अभिनेत्री की है. वह सोशल मीडिया पर और अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करते हुए खूब मजाक करती रहती हैं. सारा के बातचीत के दौरान चुटकुले आते रहते हैं. ऐसे में अगर कोई उनके व्यक्तित्व के इस पक्ष को ‘गंभीरता की कमी’ मान ले तो आश्चर्य नहीं.
सारा खुद भी मानती हैं कि उनका इस तरह ‘लाउड और बोल्ड’ दिखना कई बार लोगों को हैरान कर देता है और वे उन्हें ‘सीरियस’ नहीं लेते. 2018 में ‘केदारनाथ’ से डेब्यू से पहले ही उनकी छवि एक ‘आत्मविश्वास से भरी युवा लड़की’ की बन गई थी. इसकी वजह थी ‘कॉफी विद करण’ में उनका आना, जिसमें वह काफी समझदारी भरी बातें कर रही थीं. उनकी ये छवि तो अब भी है, बस इसमें उनका ये मजाकिया पक्ष भी जुड़ गया है. लेकिन सारा जानती हैं कि इस तरह ‘मजाकिया’ दिखने के अपने नुकसान भी हैं.