JPSC 2023 फाइनल रिज़ल्ट जारी : आशीष अक्षत पुलिस सेवा, अभय कुजूर प्रशासनिक सेवा में अव्वल

Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. JPSC के सचिव संदीप कुमार ने रिजल्ट जारी की. जिसके मुताबिक इस परीक्षा में आशीष अक्षत ने पुलिस सेवा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. जबकि अभय कुजूर प्रशासनिक सेवा के टॉपर बने हैं.

ये है टॉप 10 सफल उम्मीदवार

– आशीष अक्षत
– अभय कुमार
– रवि रंजन कुमार
– गौतम गौरव
– श्वेता
– राहुल कुमार विश्वकर्मा
– रोबिन कुमार
– संदीप प्रकाश
– स्वाति केशरी
– राजीव रंजन

342 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की थी परीक्षा 

बता दें कि जेपीएससी ने कुल 342 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. जिनमें डिप्टी कलेक्टर के 207 पद और डीएसपी के 35 पद शामिल थे. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2024 में शुरू हुई थी.

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद सफल हुए 864 उम्मीदवारों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया गया था. मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर 342 चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.

भर्ती प्रक्रिया में दी गई थी सात साल की छूट 

सिविल सेवा परीक्षा 2023 की भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को आयु सीमा में सात साल की छूट भी दी गई थी. विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित पदों का विवरण इस प्रकार है :

– अनारक्षित : 155 पद
– अनुसूचित जनजाति (ST): 88 पद
– अनुसूचित जाति (SC): 31 पद
– अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 15 पद
– पिछड़ा वर्ग: 24 पद
– आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 29 पद

ऐसे देखें अपना परिणाम 

सभी परीक्षार्थी जेपीएससी का अंतिम परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.  वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों के नाम और उनके रोल नंबर के साथ एक विस्तृत सूची अपलोड कर दी गई है.

इस परिणाम के साथ ही झारखंड को नए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मिल गए हैं, जो राज्य के विकास और व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *