जेपी नड्डा ने कहा- RJD मतलब रिश्वतखोरी, जंगलराज और दलदल…

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित किया | नड्डा ने यह बैठक शिवहर संसदीय क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में की | इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा | जनसभा में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए नड्डा ने आरजेडी का मतलब बताया | उन्होंने कहा कि राजद में R का मतलब रिश्वतखोरी, J का मतलब जंगलराज और D का मतलब दलदल है | इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कोई जगह नहीं छोड़ी, हर जगह घोटाला किया है | चाहे वह धरती हो, आकाश हो, पाताल हो, समुद्र हो या अंतरिक्ष हो | इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने लालू यादव को लेकर कहा कि कांग्रेस के एक साथी ने तो चारा भी खा लिया | इतना ही नहीं, नौकरी के लिए उन्होंने जमीन भी ले ली |

कांग्रेस सनातन विरोधी है- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने आरक्षण के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर हमला बोला | उन्होंने कहा कि ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं | अपना आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं | ये लोग सनातन के विरोधी हैं. राष्ट्रविरोधी हैं |

कांग्रेस जितना बेईमान कोई नहीं:नड्डा

नड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस जितना बेईमान, धोखेबाज और गुमराह करने वाला कोई नहीं है | जब कोरोना की वैक्सीन बन रही थी तो उन्होंने देश की जनता को गुमराह किया कि ये वैक्सीन सही नहीं है, ये मोदी की वैक्सीन है | उन्होंने खुद जाकर छिपकर टीका लगवाया और कहते रहे कि ये मोदी का टीका है, इसे मत लगवाएं | ये लोग कहते थे कि भारत गरीबों का देश है, यहां इंटरनेट से क्या होगा | लेकिन आज भारत में सब्जी विक्रेता भी ऑनलाइन लेनदेन कर रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *