डुमरी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज डुमरी में चुनावी रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) के उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में वोट की अपील की | शाह ने रैली के दौरान झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए राज्य के विकास के मुद्दे पर बात की और दावा किया कि 23 तारीख को राज्य में एनडीए की सरकार बन रही है. अमित शाह ने कहा, “हेमंत सोरेन एंड कंपनी को अब विदाई लेने का समय आ चुका है. राहुल गांधी को सोनिया गांधी ने 20 बार लॉन्च करने का प्रयास किया, अब वह चाहती हैं कि बाबा देवघर के एयरपोर्ट से राहुल बाबा को लॉन्च करें, लेकिन इस बार 21वीं बार उनका प्लेन क्रैश कर जाएगा | इस बार, हमें सिर्फ नरेंद्र मोदी को वोट देना है,” शाह ने कहा. शाह ने झारखंड के विकास पर भी बात की और कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब झारखंड राज्य का गठन हुआ, और जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब झारखंड को समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई |
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के 10 वर्षों में झारखंड को केवल 84,000 करोड़ रुपये मिले, जबकि मोदी सरकार ने 10 सालों में राज्य को 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये दिए | केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड के पैसे की लूट को लेकर भी वे गहरी चिंता जताई | उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सरकार ने राज्य के पैसे का दुरुपयोग किया और वह पैसे नेताओं के घरों से बरामद हुए |