Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Live : मोहनपुर प्रखंड में 2 बूथों पर EVM खराब, राजमहल में वोटरों की लंबी कतार

Jharkhand Lok Sabha Election 2024  : देवघर के मोहनपुर प्रखंड में 2 बूथ गौरा और भोरा जमुआ में तकनीकी खराबी की वजह से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है |

राजमहल से इंडी गठबंधन प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा किया मतदान

राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद और राजमहल से इंडी गठबंधन प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा ने सुबह-सुबह मतदान कर लिया |

राजमहल में वोटरों की लंबी कतार

राजमहल विधानसभा क्षेत्र के साहिबगंज शहर के मतदान केंद्र संख्या 104 पर मतदान शुरू होने से पहले ही लगी लंबी कतार लग गई |

दुमका क्लब में बने आदर्श मतदान केंद्र पर 50 मिनट की देरी से शुरू हुई वोटिंग

दुमका क्लब में बने आदर्श मतदान केंद्र के बूथ नंबर 45 पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से समय पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई | करीब 50 मिनट की देरी के बाद वोटिंग शुरू हुई |

जामताड़ा कॉलेज के बूथ नंबर 253 में इवीएम में गड़बड़ी

जामताड़ा कॉलेज के बूथ नंबर 253 में इवीएम में गड़बड़ी के कारण 45 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान | दूसरा इवीएम उपलब्ध कराये जाने के बाद वोटिंग शुरू हुई |

 महागामा में बूथ नंबर 370 पर फर्स्ट टाइम वोटर ने किया मतदान

गोड्डा लोकसभा के महागामा में बूथ नंबर 370 पर अपनी मां के साथ पहुंची फर्स्ट टाइम वोटर ने किया मतदान | वह अपनी मां के साथ वोट करने के लिए पहुंची थी |

बोरियो विधानसभा के बूथ नंबर 108 में वीवीपैट मशीन में आयी तकनीकी खराबी

बोरियो विधानसभा के बूथ नंबर 108 में वीवीपैट मशीन में आयी तकनीकी खराबी | 10 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *