झारखंड हाई कोर्ट ने धोनी को नोटिस जारी किया, जानें क्या मामला

रांची: झारखंड हाई कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नोटिस जारी किया है | यह नोटिस धोनी द्वारा अरका स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ दायर की गई शिकायत के संबंध में जारी किया गया है | कोर्ट ने धोनी को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में अपना पक्ष रखें | मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ने धोनी के खिलाफ दायर इस केस के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी | मंगलवार को न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जहां मिहिर दिवाकर के अधिवक्ता अवनिश शेखर ने अदालत में अपना पक्ष रखा |

बता दें कि यह विवाद धोनी के करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर के साथ जुड़ा हुआ है | दिवाकर और धोनी के बीच रिश्ते पहले अच्छे थे, लेकिन अब यह मामला कानूनी प्रक्रिया में है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *