रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य के 01 लाख 76 हजार 977 किसानों को एक बड़ी राहत देने जा रही है | बता दें कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत 400.66 करोड़ की राशि की ऋण अदायगी की जाएगी | अन्नदाताओं के कर्ज को चुकाने की चिंता से मुक्ति दिलाने वाली इस योजना का आज यानी गुरुवार 26 सितंबर को धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में कृषि एवं पशुपालन विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित होने वाला है | कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप शामिल होंगे | इसके अलावा कृषि विभाग के सचिव अबु बक्कर सिद्दीख पी, कृषि निदेशक ताराचंद सहित अन्नदाता की भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी |
अब तक इतने किसानों को मिली राहत
कृषि उपनिदेशक ने बताया कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत अभी तक 4,78,922 किसानों का 1922.04 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया जा चुका हैं | वित्त वर्ष 2024-25 में 02 लाख रुपये तक बकाया राशि वाले लाभार्थी भी ऋण माफी के पात्र हैं | उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में चिन्हित 01 लाख 76 हजार 977 लाभार्थी किसानों के द्वारा लिए गए कर्ज की लगभग 400.66 करोड़ के बैंक ऋण की अदायगी सरकार करेगी | विभाग से मिली जानकारी अनुसार कृषि ऋण माफी कार्यक्रम दोपहर बाद शुरू होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लाभुक किसान भी उपस्थित रहेंगे |