रांची: झारखंड में आतंकी संगठन के खिलाफ एटीएस को बड़ी सफलता मिली है | एटीएस की टीम ने अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर 7 आतंकी को पकड़ा है | गिरफ्तार सभी आतंकी स्लीपर सेल के तौर झारखंड में काम कर रहे थे | इनलोगों के पास से एटीएस की टीम ने एके-47 जप्त किया है | इसके अलावा भारी पैमाने पर गोली भी जप्त किया है | गिरफ्तार सभी आतंकी का एक्यूआईएस संगठन से तालुकात है | एटीएस ने सभी आतंकी को गुप्त जगह पर रखकर पूछताछ कर रही है |