जेबीवीएनएल ने शुरू किया बिजली बिल माफ करने की प्रक्रिया

झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है | जेबीवीएनएल ने साथ ही लोगों को जानकारी देने के लिए योजना का प्रचार-प्रसार भी करना शुरू कर दिया है | जेबीवीएनएल ने हेल्पलाइन भी जारी किया है |

जेबीवीएनएल के एमडी ने जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जा रहा है | इसके लिए उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिये किसी तरह का आवेदन नहीं भरना है |

जेबीवीएनएल ने बिजली उपभोक्ताओं के दलाल से सचेत रहने के लिए भी आगाह किया है | आपको बता दे कि इस योजना का लाभ लेने के लिये न तो बिजली विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत है और न ही आवेदन भरने की जरूरत है | बिजली कार्यालय के माध्यम से लोग इसकी जानकारी लेकर योजना का लाभ लिया जा सकता है | निगम की ओर से जारी व्हाट्सएप नंबर 9431135503 में संपर्क कर इसकी जानकारी ली जा सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *