Jammu and Kashmir Election 2024 : पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू होने पर मतदाताओं से अपने घरों से बाहर निकलकर सक्रिय रूप से मतदान करने की अपील की | उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,  “जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रारंभ के साथ,  मैं सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं | विशेषकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील करता हूं |”

पहले चरण का चल रहा मतदान

जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिसमें पहले चरण का मतदान आज हो रहा है, जबकि दूसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमश: 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा | चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे | प्रधानमंत्री का यह संदेश लोकतंत्र के प्रति सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *