IPS नलिन प्रभात एंटी टेररिस्ट फोर्स NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली : सीनियर IPS अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकवाद विरोधी बल एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) का प्रमुख नियुक्त किया गया है | बता दें कि नलिन प्रभात आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर थे |

2028 तक पद पर रहेंगे

केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति (एसीसी) ने नलिन प्रभात की नियुक्ति को मंजूरी दे दी | अपना पद संभालने के बाद वह 31 अगस्त 2028 तक एनएसजी के महानिदेशक का पद संभालेंगे |

ब्लैक कैट के नाम से मशहूर आतंकवाद विरोधी बल एनएसजी का गठन वर्ष 1984 में किया गया था | एनएसजी आतंकवाद और अपहरण विरोधी अभियानों के लिए बनाया गया विशेष बल है | मुंबई में 26/11 के हमले के दौरान भी एनएसजी ने अहम भूमिका निभाई थी | सशस्त्र सीमा बल के चीफ दलजीत सिंह चौधरी एनएसजी चीफ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे |

आईबी में स्पेशल डायरेक्टर पद पर नई नियुक्ति

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक पद पर सपना तिवारी की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है |सपना तिवारी भी 1992 बैच की ओडिशा कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं | फिलहाल सपना तिवारी आईबी में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं | सपना तिवारी की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है और वह 30 अप्रैल 2026 तक इस पद पर रहेंगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *