श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शुक्रवार) 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग दिवस समारोह को संबोधित किया | उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और साधना की धरती कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला है | हम श्रीनगर में योग से मिलने वाली शक्ति को महसूस कर रहे हैं | बता दें कि बारिश के कारण कार्यक्रम का आयोजन श्रीनगर के एसकेआईसीसी हॉल में किया गया |
योगाभ्यास के बाद लोगों से मिले पीएम मोदी
योगाभ्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने योग से जुड़े लोगों से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी ली | प्रधानमंत्री को अपने बीच देखकर लोग भी उत्साहित हो गए | लोगों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया |
योग पर्यटन का नया चलन शुरू हुआ: पीएम मोदी
ऋषिकेश और काशी से लेकर केरल तक हम देश में योग पर्यटन का नया चलन उभरते हुए देख सकते हैं | दुनिया भर से लोग योग सीखने के लिए भारत आ रहे हैं | उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल मुझे अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का अवसर मिला था | इस कार्यक्रम में 130 से अधिक देशों के लोगों ने भाग लिया | भारत में आयुष विभाग ने योग करने वालों के लिए योग प्रमाणन बोर्ड का गठन किया है !