विजय हांसदा की जीत को लेकर I.N.D.I.A की रणनीति तय, कार्यकर्ताओं का बूथों पर सशक्त भूमिका अदा करने का आह्वान

पाकुड़ : राजमहल संसदीय सीट पर इंडिया गंठबंधन के समर्थित जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रविवार को शहर के रविन्द्र भवन में महागठबंधन का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया | बैठक में मुख्य रूप से मंत्री आलमगीर आलम, राजमहल लोकसभा के जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा, महेशपुर विधानसभा के जेएमएम विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधानसभा के जेएमएम विधायक दिनेश मरांडी मुख्य रूप से मौजूद थे | सम्मेलन में महागठबंधन दलों के प्रखंड से लेकर जिलास्तर के पदाधिकारी सहित प्रकोष्ठो के पदाधिकारी भी मौजूद थे |

इस अवसर पर उपस्थित इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में इंडिया समर्थित उम्मीदवार विजय हांसदा की जीत को सुनिश्चित बनाने को लेकर रणनीति तय की गई | बैठक में अलग-अलग वक्ताओं ने अपने तरीके से चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर अपने विचारों को रखा | कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राजमहल लोकसभा से इंडिया के प्रत्याशी विजय हांसदा को जीता कर राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करना है | विजय हांसदा इस बार हैट्रिक लगायेंगे | इसके लिये सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर एकजुट होकर काम करना है | राज्य के मंत्री आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं को एकजूटता के साथ सभी बुथ में सशक्त भूमिका अदा करने का आह्वान किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *